देहरादून में अभिलाषा म्यूजिक एकेडमी का हुआ भव्य उद्घाटन

देहरादून में अभिलाषा म्यूजिक एकेडमी का हुआ भव्य उद्घाटन
सागर मलिक
देहरादून। देहरादून के केदार मंडल में संगीत प्रेमियों के लिए एक नई सौगात, अभिलाषा म्यूजिक एकेडमी का आज शाम भव्य उद्घाटन हुआ। इस एकेडमी का उद्घाटन केदार मंडल अध्यक्षा, बहन सरिता लिंगवाल और ज्ञान प्रचारक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की बहन श्रीमती गीता भट्ट, तथा पूर्व केदार मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट ने मिलकर किया।
इस अवसर पर केदार मंडल के कई प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से श्री सागर मलिक, श्री जगत सिंह भंडारी, केदार मंडल मंत्री मीना रावत तोमर, शोभा ममगई, बहन मंजुला तिवारी, केदार मंडल के शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत, श्री दिनेश चौहान, श्री राजा राम नौटियाल, श्री महिपाल सिंह भंडारी, श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी, श्री जगदम्बा प्रसाद नौटियाल, श्रीमती लक्ष्मी राणा और श्रीमती लक्ष्मी पंवार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
इस म्यूजिक एकेडमी का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और बच्चों को संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। एकेडमी के संस्थापक ने उम्मीद जताई कि यह संस्थान देहरादून में संगीत कला को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह उद्घाटन समारोह देहरादून के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में एक नया अध्याय जोड़ता है, जिससे भविष्य में यहां के संगीत और कला क्षेत्र को और भी मजबूती मिलेगी।