Uncategorized
उत्तराखंड देहरादूनदेहरादून शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग

सागर मलिक
देहरादून के चकराता रोड में रविवार तड़के शोरूम के गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाते हुए बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
देहरादून के चकराता रोड स्थित एक शोरूम के गोदाम में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई, आग इतनी तेज़ थी कि पूरे गोदाम में कपड़े, कपड़ों के थान और लकड़ी के रैक धू धूकर जलने लगे, हालांकि अग्नि शमन विभाग समय रहते कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया,
सुबह करीब 4.27 बजे माउंट क्राफ्ट के गोदाम में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली, सूचना मिलते ही फायर यूनिट मौके पर पहुंची और आग की तीव्रता को देखते हुए दो टीमों ने दोनों ओर से घेर कर ऑपरेशन शुरू किया, कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू कर लिया,