पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी के साथ तहसीलदार मीरगंज को किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी श्री सुनील खत्री जी के साथ व्यापारियों ने मीरगंज तहसीलदार श्री आशीष कुमार सिंह जी से भेंट की श्री खत्री ने बताया की तहसीलदार मीरगंज श्री आशीष कुमार जी जिले में आँवला भी रहे तहसीलदार नवाबगंज भी रहे अब मीरगंज में भी व्यापारियों की कोई सही समस्या हो तो उन्होंने तुरंत ही निस्वार्थ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उसका समाधान किया श्री खत्री ने बताया की घर-घर राम एक अभियान के थ्रू अच्छे अधिकारियों अच्छे नेताओं अच्छे व्यापारियों एवं सामाजिक व्यक्तियों को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है मीरगंज तहसीलदार श्री आशीष कुमार सिंह को भी इसी अभियान के थ्रू अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ पालन करते हुए व्यापारियों में अच्छे अधिकारी की एक इमेज बनाई है उसी को लेकर आज व्यापार मंडल की तरफ से तहसीलदार जी को अंगवस्त्र और रामलला जी का चित्र देकर सम्मानित किया श्री सुनील खत्री एवं व्यापारी श्री आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारी ऐसे भी हैं जो अपना कर्तव्य का पालन बिना अपने स्वार्थ के हल हुए बिना नहीं कर रहे हैं व्यापार मंडल ऐसे भ्रष्टाचारियों के सख्त खिलाफ है। सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से श्री आशुतोष अग्रवाल जी व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी श्री सुनील खत्री प्रमुख मीरगंज से चौधरी देशपाल सिंह जी छत्रपाल यादव जी ऋषिपाल सिंह जी रामबाबू जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।




