Uncategorized
श्री गुरु अमरदास इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड कैंप का हुआ आयोजन

श्री गुरु अमरदास इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड कैंप का हुआ आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक गुरुवार को नगर स्थित श्री गुरु अमरदास बालिका इंटरकॉलेज मैं स्काउट गाइड के कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य भारतीय पांडे द्वारा ध्वज शिज्यचार के द्वारा किया। इसके बाद जिला प्रशिक्षण से संबंधित नियम प्रतिशत झण्डा गीत को प्रार्थना झंडा पौधना चढ़ने व उतारने का प्रशिक्षण दिया बच्चों की टोलियों का गठन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया इसअवसर पर ओजस्वी चांदनी सीमा हरप्रीत कौर स्नेहा प्रियंका आरती कुमारी अंकित ने अनुशासन बनाने व बच्चों के लिए सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।




