Uncategorized

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल की अध्यक्षता में गुरुग्राम में पत्रकारों की अहम बैठक का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ – डा. संजीव कुमारी।

बैठक में लिया गया निर्णय जल्द होगा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गुरुग्राम जिला इकाई का गठन।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक गर्ग, ऋषि प्रकाश कौशिक व सतीश भारद्वाज रहे बैठक के संयोजक।

गुरुग्राम 5 मई : गुरुग्राम में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक के संयोजक गुरुग्राम के वरिष्ठ पत्रकार अशोक गर्ग, ऋषि प्रकाश कौशिक व सतीश भारद्वाज रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा “मैं नही हम” की नीति पर काम करता है आज उसी कड़ी में श्रमजीवी पत्रकार संघ की मजबूती के लिये गुरुग्राम में पत्रकारों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था।
डॉ बसंल ने बताया कि इस बैठक के आयोजन का मुख्य लक्ष्य गुरुग्राम में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की एक मजबूत इकाई खड़ा करना था साथ ही संघ द्वारा पत्रकार हितों में किये जा रहे कार्यो से सभी पत्रकारों को अवगत करवाना था।
डॉ. बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है जिस कड़ी में पत्रकारों के निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ व उन के परिवारों के लिये निःशुल्क शिक्षा की मांग हरियाणा सरकार से कर चुका है।
डॉ. बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा प्रदेश का ही नही अपितु देश का पहला ऐसा पत्रकार संघ है जिस की सदस्यता शुल्क केवल 10 रुपये है जिस में वह सभी पत्रकरो को सामूहिक बीमा योजना का लाभ भी देता है।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. बंसल ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को ले कर वो 26 मार्च 2025 को जंतर मंतर पर धरना भी दे चुकी हैं जिस में देश भर से हजारों पत्रकार शामिल हुए थे। साथ ही पत्रकार सुरक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगी व पत्रकारों की सभी समस्याओं से अवगत करवाएंगी।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ बंसल ने कहा कि पीआरजीआई के नए नियमो का विरोध करने वाला श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा प्रदेश का पहला पत्रकार संघ है जो सभी लघु समाचार पत्रों की तकलीफों को समझते हुए इन नए नियमों का विरोध करते हुए सरकार से इन मे बदलाव की मांग कर चुका है।
गुरुग्राम में आयोजित पत्रकारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. बंसल ने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम सहित हरियाणा के सभी जिलों में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणीयो का गठन कर दिया जयेगा।
बैठक में मुख्य रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के मुख्य संरक्षक डॉ. डीएल मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल सहित गुरुग्राम के वरिष्ठ पत्रकार अशोक गर्ग,ऋषि प्रकाश कौशिक,सतीश भारद्वाज सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
गुरुग्राम के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की नीतियों में आस्था जताते हुए बहुत जल्द गुरुग्राम जिला इकाई गठन का निर्णय लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me