डीआईजी को पत्रक सौंपकर भाजपा जिलामंत्री ने लगायी न्याय की गुहार

डीआईजी को पत्रक सौंपकर भाजपा जिलामंत्री ने लगायी न्याय की गुहार
मेंहनगर आजमगढ़
अपने ऊपर हुए प्राणघातक हमले और मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों की शीध्र गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व किसान नेता महेंद्र मौर्य ने सोमवार को डीआईजी से जान माल के रक्षा की गुहार लगाई।
डीआईजी को सौंपे गये पत्रक के माध्यम से किसान नेता महेंन्द्र मौर्य ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को रात्रि में बौरहवा बाबा मंदिर से घर जाते समय निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास उनके ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था जिसमे वह चोटिल हुए। उन्होंने तत्काल 112 पर सूचित किया साथ ही अगले दिन 29 अगस्त को हौसला बुलंद अपराधियों के खिलाफ थाना सिधारी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। सिधारी पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया लेकिन उनके मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। भाजपा नेता महेंद्र मौर्य ने डीआईजी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए थाना सिधारी को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित करने की मांग किया साथ ही साथ घटना स्थल पर अपराधियों के नेटवर्क का सत्यापन कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता महेंद्र मौर्य ने मीडिया से मुखाबित होते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने का दावा किया जा रहा है जबकि लम्बे समय में आजमगढ़ में पुलिस की उदासीनता देखने को मिल रही है। कई भाजपा नेताओं के साथ अपराधिक घटनाएं घटित हुई लेकिन उन घटनाओं के खुलासे में आजमगढ़ का ढुलमुल रवैया सरकार को बदनाम कर रही है। महेंद्र मौर्य ने कहाकि इस मामले को वह केंद्रीय गृहमंत्री, सीएम, डिप्टी सीएम तक पहुंचाकर न्याय की मांग करेंगे।