Uncategorized
बिलरियागंज/ आजमगढ़ बिलरियागंज नगरपालिका में जी एस टी विभाग के छापेमारी से हड़कंप दुकानों के शटर गिरे

बिलरियागंज/ आजमगढ़ बिलरियागंज नगरपालिका में जी एस टी विभाग के छापेमारी से हड़कंप दुकानों के शटर गिरे
मामला कही असली पैसा और नकली सामान का तो नहीं
बिलरियागंज बाजार में सोमवार को जी एस टी विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ था और सभी दुकाने कुछ समय के लिए बंद हो गई और बाजार में सियापा छा गया आखिर सवाल यह है की हर बार जब भी कभी जी एस टी विभाग ,फुड विभाग ,इनकम टैक्स विभाग ,सेल्स टैक्स विभाग और अन्य व्यापार संबधित जितने भी विभाग है जब भी मार्केट में यह लोग आते है तो दुकाने बंद क्यों होती है क्या व्यापारी और अधिकारियो का तालमेल नहीं मिलता या मामला सिर्फ ब्यापारियों को हड़का कर वसूली होती है फ़िलहाल जो भी हो मामले को उच्च अधिकारीयों को संज्ञान में लेना चाहिए