नव नियुक्त अनुदेशकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

नव नियुक्त अनुदेशकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र बदायूं 7 सितंबर। रविवार को उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित का कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में किए गया जिसका सजीव प्रसारण Nic में किया गया । उसी क्रम में जनपद बदायूं में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूं बिसौली बिल्सी कादरचौक दातागंज दहगवा में नवनियुक्त हुए अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जनपद बदायूं स्थित NIC में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक बिल्सी श्री हरीश शाक्य , विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री शॉरदेंदु पाठक जी, जनपद मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार, नोडल प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय , प्रधानाचार्य श्री नन्द किशोर जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया । जिसमें माननीय विधायक बिल्सी श्री हरीश शाक्य जी के द्वारा जनपद में चयनित 44 नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मन लगाकर कार्य करने को कहा । इस नियुक्ति पत्र वितरण में श्री नरेंद्र सिंह , कार्यदेशक, अनुदेशक ,श्री अजीत कुमार वर्मा अनुदेशक,श्री अमर कुमार पाण्डेय , श्री सैज़ी जलेशी का विशेष सहयोग रहा।