Uncategorized

उत्तराखंड देहरादून ड्रग फ्री देवभूमि से नशे की जड़ों को खत्म करने का ऐतिहासिक कदम,

सागर मलिक

दो बड़े ड्रग्स माफियाओं की गिरफ्तारी

उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। दोनों मामलों में कुल 86 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में अंजाम दी गई।

पहली कार्रवाई में देहरादून जिले के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित जोगीवाला बैरियर पर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से 278 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 84 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ कुरैशी (23 वर्ष) पुत्र रईस कुरैशी, निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी ने कबूल किया कि वह यह हेरोइन बरेली से खरीदकर देहरादून में सप्लाई करने आया था।

इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सराहनीय कार्रवाई पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

दूसरी बड़ी कार्रवाई ANTF कुमाऊं टीम और टनकपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। ककराली गेट, टनकपुर (जिला चंपावत) में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इसकी बाजार कीमत करीब ₹2.5 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार (35 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 03, नवाबगंज, आदर्श नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस उसने अल्मोड़ा जिले के खेतीखान क्षेत्र में रहने वाले ‘दादू’ नामक व्यक्ति से खरीदी थी, और वह इसे मैदानी इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहा था।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं। STF ने इन कड़ियों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही बरेली में भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में शामिल टीमें:देहरादून ANTF और थाना नेहरू कॉलोनी टीम:

निरीक्षक विपिन बहुगुणा

निरीक्षक भवानी शंकर पंत

उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी

अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौहान

हेड कांस्टेबल मनमोहन

कांस्टेबल: रामचंद्र सिंह, दीपक नेगी, आमिर हुसैन, संदीप कुमार, रविंद्र चौहान

कुमाऊं ANTF और थाना टनकपुर टीम:

निरीक्षक पावन स्वरूप

निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी

जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, महेन्द्र गिरी

आरक्षी: वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी

थाना टनकपुर टीम: निरीक्षक चेतन रावत, ललित पांडे, संजीत कुमार, मतलूब खान, तपेंद्र जोशी, उमेश राज,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel