Uncategorized
बाढ़ ग्रस्त सैकड़ों परिवारों तक पहुंचाई जा रही है मदद : एनजीओ एक प्रयास टीम

(पंजाब) फिरोजपुर 09 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से फ़िरोज़पुर जिला भारी रूप से प्रभावित हुआ है। हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशुधन भी संकट का सामना कर रहा है। इस कठिन समय में हर कोई अपने स्तर पर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहा है।
इसी सेवाभाव में फ़िरोज़पुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी अपने सहयोगी, राधे राधे चैरिटेबल हॉस्पिटल और डेरा बाबा धनीराम के साथ मिलकर राहत कार्य में निरंतर जुटी हुई है। सरबजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि उनके सहयोग से एनजीओ एक प्रयास टीम ने फ़िरोज़पुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और अन्य घरेलू जरूरी वस्तुएं वितरित की हैं।
इस दौरान राशन चायपत्ती, सूखा दूध, बिस्किट, पीने का पानी, ब्रेड डबल रोटी, रस तथा पशुओं की फीड चोकर नावों ओर ट्रैक्टर ट्रालियों की सहायता से सीधे पीड़ितों के घरों तक पूरी पड़ताल के बाद ही पहुँचाई जा रही है। जिसमें पीड़ित गांव के बड़े बुजुर्ग, सरपंच एवं युवा नौजवान सही जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं।
एनजीओ एक प्रयास टीम ने अपने सहयोगी दानी साथियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा व सहायता का यह कार्य लगातार जारी रहेगा।
सोसाइटी द्वारा अपने अगले चरण में पशुओं की फीड एवं लोगों के मेडिकल इलाज के लिए मदद की जाएगी।