उत्तराखंड देहरादून सीवरेज पानी और सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते विधायक श्री विनोद चमोली

सागर मलिक
देहरादून: बंजारावाला में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी द्वारा संचालित सीवरेज पानी और सड़क निर्माण कार्यों में हो रही देरी के चलते आज धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली जी ने स्थानीय नागरिकों और एडीबी के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द से जल्द अधिकारियों को काम में तेजी लाने और पानी निकासी दुरुस्त हो उसके लिए दोनों तरफ़ नालिया बनाने के आदेश दिए,
आज सबसे पहले कन्हैया विहार और शिवालिक एनक्लेव और हरि ओम एनक्लेव और राजेश्वरी कालोनी में स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी और केदार मंडल के शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, और सागर राजपूत जी, शोभा ममगई जी, ऋचा श्रीवास्तवा जी सुमन साहनी जी कोमल गाबा जी श्री बलदेव साहनी जी, बिमला पंत जी, नवीन राणा जी, दीपा जोशी जी और लक्ष्मी राणा जी, और चन्द्रा पोखरियाल जी और सुमन नेगी जी और अन्य लोग शामिल हुए,




