आचार्य देवव्रत को सौंपा गया महाराष्ट्र राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार

ढोल की थाप पर झूमे गुरुकुल के छात्र, गुरुकुल परिवार ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 13 सितम्बर : गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संरक्षक आचार्य देवव्रत को माननीय उप राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन् द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व (कार्यभार) दिया गया है। आचार्य देवव्रत की कार्यकुशलता और उन्नत कार्यशैली को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें यह दोहरी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे लेकर पूरे गुरुकुल परिवार में उत्साह का माहौल है। आज गुरुकुल कुरुक्षेत्र में इसी संदर्भ में एक विशेष यज्ञ कराया गया, तत्पश्चात् गुरुकुल परिसर में लड्डू बांटे गये।
गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने ढोल की थाप पर झूमकर अपनी खुशी व्यक्त की, वहीं गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने आचार्य के सुपुत्र गौरव आर्य एवं उनकी पुत्रवधु श्रीमती कविता चौधरी को लड्डू खिलाकर बधाई दी।
प्रधान राजकुमार गर्ग ने कहा कि यह गुरुकुल ही नहीं अपितु हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि आचार्य देवव्रत को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, निश्चित तौर पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आचार्य जी की कर्त्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता को देखकर यह निर्णय लिया है जिसके लिए गुरुकुल परिवार देश की माननीया राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी का आभारी हैं।
निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि आचार्यश्री हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। एक शिक्षक से देश के इतने ऊंचे संवैधानिक पद तक पहुंचना, इस यात्रा में कितना संघर्ष, कितना त्याग और कितना परिश्रम है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में सभी छात्रों ने भारत माता की जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान कर दिया।