डलमऊ कटघर मार्ग बदहाल ग्रामीण परेशान रूट डाइवर्जन के बाद भी निकल रहे हैं ओवरलोड ट्रैक

रायबरेली
रिपोर्ट विपिन राजपूत
डलमऊ कटघर मार्ग बदहाल ग्रामीण परेशान रूट डाइवर्जन के बाद भी निकल रहे हैं ओवरलोड ट्रैक
रायबरेली जनपद डलमऊ कटघर को जाने वाली सड़क इतनी बदहाल हो गई कि ग्रामीणों का जीना भी दुश्वार हो गया।आपको बताते चलें बीते वर्ष पहले ये रोड जिस तरह से बनवाई गई थी कि उस रोड से आवागमन पूरी तरीके से सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन ओवरलोड ट्रक और डंपर की वजह से रोड आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। लेकिन उसके बावजूद भी दिन और रात बराबर ओवरलोड ट्रक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं,हालांकि समस्त ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से की थी जहां उनकी शिकायत के बाद इस रूट मार्ग पर डायवर्सन कर दिया गया था ताकि कोई भी भारी वाहन इस रूट से होकर नहीं जाएंगे, जो भी भारी वाहन जाएंगे वह डलमऊ मार्ग से लालगंज मार्ग होते हुए जाएंगे।लेकिन उसके बावजूद भी रात के अंधेरे में ओवरलोड डंपर फर्राटा भरते हुए इसी रोड से निकल रहे हैं। जहा आज समस्त ग्राम वासियों ने प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह से इस रूट से ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं उन पर अंकुश लगाया जाए। बल्कि पुलिस विभाग की तरफ से इस रूट पर डायवर्सन भी कर दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी ट्रक चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं और ग्रामीणों का जीना भी दुश्वार हो रहा है।धूल घरों में जा रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं।खाना पानी लोगों के लिए हराम है। फिलहाल अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या इस रूट पर अंकुश लग पाएगा या फिर यूं ही ओवरलोड ट्रक रात के अंधेरे में अपनी मनमानी करते हुए फर्राटा भरते रहेंगे।