किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने एसडीएम को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मीरगंज ,बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने सड़क एवं पुल निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, आवारा छुटटा आवारा पशुओं को गौशाला भेजने, अवैध कब्जे हटवाने, बिजली कनेक्शन के नाम अवैध बासुली रोकने, विकलांग को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल देने एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील मीरगंज में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों से सैकड़ो किसानों के साथ मीरगंज पहुंचे और वहां जोरदार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर मीरगंज एसडीएम इशिता किशोर को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने आश्वासन दिया। मीरगंज तहसील अध्यक्ष ठाकुर राजन सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी मांगों में गोरा लोकनाथ पुल पर टूटी सड़क की मरम्मत कार्य, रसूलपुर में बंद नालियों की सफाई, देवन नदी पर पुल निर्माण शामिल है, पुल बनने से किसानों की भूमि कटान से बच सकेगी, मनकरी की टूटी सड़क के निर्माण की मांग की, और बताएं की टूटी सड़क के कारण आए दिन स्कूली बच्चे गिरकर चुटेल हो जाते हैं, और आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया, जिसके लिए आवारा पशुओं के संरक्षण की मांग की गई, किसानों ने बिजली विभाग पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया, लाइनमैन द्वारा केवल जोड़ने के लिए मोटी रकम मांगने का भी आरोप लगाया, इन सभी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया, इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, युवा जिला अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, मीरगंज तहसील अध्यक्ष ठाकुर राजन सिंह, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉ मुदित प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डेनिश अख्तर, जिला उपाध्यक्ष इमरान अली खान, श्रीमती कमला देवी, फाजिल खान, अंकित प्रताप सिंह, तुलाराम गंगवार, पुरुषोत्तम गंगवार, रूप किशोर, नदीम, राजाराम, विश्वजीत सिंह, वरुण राठी, विवेक राठी, गौरव सिंह राठी, अवधेश पाठक, ओमपाल पाल, डॉ हरिओम शर्मा, मुमताज अहमद, मदनलाल गंगवार सहित सैकड़ो किसान धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।