थाना सिरौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त से पर्चा सट्टा , पैंसिल गत्ता ,420 रु0 व एक अदद मोबाईल फोन बरामद करना व अन्तर्गत धारा 13 जी अधिनियम में किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अब्दुल सलीम पुत्र लड्डन नि0 मौ0 घेर सराय कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र 36 वर्ष को समय करीब 17.45 बजे मजार के पास पाकड के पेड के नीचे कस्बा सिरौली से गिरफ्तार किया गया। तथा व0उ0नि0 कृपाल सिंह मय हमराही हे0का0 वेदराम सिंह व का0 3804 निशान्त चौधरी के साथ थाना क्षेत्र मे कस्बा सिरौली में मामूर होकर नई बस्ती गोल चक्कर पर पहुँचे तो मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मजार के पास पाकड के पेड के नीचे खडा होकर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। सूचना पर विश्वाष कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अब्दुल सलीम पुत्र लड्डन नि0 मौ0 घेर सराय कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पर्चा सट्टा, पैंसिल गत्ता, 420 रु0 व एक मोबाईल फोन बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 366/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।