नवरात्रे में महिलाओं ने किया डांडिया महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

नवरात्रे में महिलाओं ने किया डांडिया महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , नीतू गुप्ता के नेतृत्व मे डांडिया का प्रोग्राम डाइस रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा आहूजा की उपस्थिति रही मनीष अहुजा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तथा अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने बताया हम हर साल यह कार्यक्रम रखते हैं। ताकि नवदुर्गों में सभी महिलाओं को एक प्लेटफार्म मिले। और वह एंजॉय कर पाए अपना टैलेंट दिखा पाए जो अपनी प्रतिभाएं हैं। तथा महिलाएं नहीं दिखा पाती है ,सामने आने से छुपती है। तो हम इसी तरीके के प्रोग्राम करते हैं। जिससे महिलाएं बाहर निकल कर आती हैं और अपनी प्रतिभा दिखाती हैं। तथा हर महिलाओं में कोई न कोई टैलेंट होता है। इसलिए यह प्रोग्राम हर साल राष्ट्र जागरण युवा संगठन की तरफ से किया जाता है। सभी महिलाओं ने खुब इन्जोय किया डान्स किया डान्डिया किया। तथा इस कार्यक्रम में सुमन भाटिया, डिंपल, पायल, राधा ,पूनम, मोना , शालिनी, नीतू गोस्वामी, तरुण कपूर ,चित्रा ,संगिता, श्रेया आदि सभी महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।