राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर हुआ सेवा कार्य

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती की पूर्व संध्या पर यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने मदर टेरेसा प्रेम निवास चौकी चौराहा पर भोजन, मिष्ठान और फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विजय सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे
संस्था अध्यक्ष गोविंद सैनी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्हें लोग स्नेह से बापू कहते थे उन्होंने कभी भी जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया। वहीं संस्था संरक्षक उमेश प्रजापति ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित सिद्धांत आज भी देश और समाज की तरक्की के लिए मार्गदर्शक हैं।
इस अवसर पर मोहम्मद नबी, शिवम प्रजापति, सौरभ खन्ना, ओमपाल प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, पवन कालरा, सुबोध शुक्ला, अमित सक्सेना, शालू सैनी, जैनब फातिमा और नीति खन्ना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




