ब्लॉक प्रमुख हरैया के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त रस्साकसी

ब्लॉक प्रमुख हरैया के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त रस्साकसी।
एक पक्ष अविश्वास प्रस्ताव गिराने को दूसरा बचाने के लिए लगा रहा एडीचोटी का जोर।
100 क्षेत्र पंचायत सदस्य 4 अक्टूबर को करेंगे वर्तमान प्रमुख के भाग्य का फैसला।
जीत बहादुर लाल श्रीवास्तव
सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील के देवारांचल में स्थित ब्लॉक हरैया के के प्रमुख के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पक्ष विपक्ष में जबरदस्त रस्साकसी शुरू हो गई है। जहां एक पक्ष अविश्वास प्रस्ताव को हर हाल में गिराने की मशक्कत कर रहा है, वही दूसरा पक्ष अविश्वास प्रस्ताव को पारित करने में एडीचोटी का जोर लगा रहा है। दोनों पक्ष हर स्तर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने अपने पाले में करने के लिए दिन-रात दौड़ लगा रहे हैं। दोनों पक्षों ने अपनी जीत का दावा शुरू कर दिया है।
हरैया ब्लाक में कुल 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। पिछले बार 2021 के चुनाव में संदीप पटेल को 69 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन मिला था जबकि विपक्ष को 31 वोटो से संतोष करना पड़ा था। पिछले एक साल से विपक्षी अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दे रहे थे। लेकिन हर बार किसी ना किसी तकनीकी गड़बड़ी को दिखाकर इसे खारिज कर दिया जाता था। इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव 4 अक्टूबर को चर्चा और मतदान होगा।
वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने दावा किया कि पिछली बार संदीप पटेल को 69 वोट मिला था। इस बार मतदान हुआ तो उससे ज्यादा वोट वोट मिलेगा। विपक्ष के लोग केवल हवा बाजी कर रहे हैं। विपक्ष की अगुवाई कर रहे आशीष कुमार सिंह ने कहा कि इस बार वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि के दुर्व्यवहार से क्षेत्र पंचायत और प्रधान त्रस्त हो गए हैं। मतगणना के बाद वर्तमान प्रमुख और उनके सहयोगियों के होश उड़ जाएंगे। 4 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान परिणाम जो भी हो लेकिन पिछले एक सप्ताह से पक्ष और विपक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किसी तरह की अराजकता न हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण कर एक-एक बिंदुओं पर संबंधित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है और तीसरी आंख से खुद निगहबानी करने को तैयार हैं।