मिलक में धूमधाम के साथ निकाली गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक मंगलवार को नगर के मोहल्ला नसीराबाद स्थित गांधी पार्क महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा में धूमधाम के साथ निकाल गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया ।यात्रा 6:00 बजे से प्रारंभ हुई। यात्रा में राधा कृष्ण की झांकी काली का अखाड़ा बजरंगबली की झांकी बैंड बाजे एवं आताशबाजी यात्रा से पटवारी रोड एवं तीन बत्ती चौराहा से होती हुई ।नवदिया मोड मुझे होती हुई ।बाल्मीकि बस्ती पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार एव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश और कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार समाजसेवी भाजपा नेता के द्वारा शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार अध्यक्ष गन्ना समिति रजनीश पटेल ग्राम प्रधान सरनाम सिंह बसंत कुमार एडवोकेट चंद्रभान मित्तल मनोज उफ भोला वाल्मीकि उत्तम वाल्मीकि सुनील वाल्मीकि प्रेम भारती पप्पू वाल्मीकि शिवा वाल्मीकि होरीलाल वाल्मीकि हिमांशु अमित कुमार रोहित आशीश अरूण नैतिक विवेक विनय सिंह नितिन एवं समस्त कार्यकर्ता गण और महिलाएं उपस्थित रहीं ।