Uncategorized
एक दिन की जिलाधिकारी श्वेता तिवारी दर्जनों फरियादियों के जन समस्याओं कों सुनकर संबंधित अधिकारियों कों किया निर्देशित

संतकबीरनगर। बेटियां कही कमजोर नहीं हर क्षेत्र में सशक्त हैं यह आभास कराने के लिए जनपद के जिलाधिकारी आलोक कुमार नें पी एम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज की 12 वीं छात्रा श्वेता तिवारी जी कों एक दिन के अपने पद की कुर्सी पर असीन कराया। एक दिन की जिलाधिकारी श्वेता तिवारी दर्जनों फरियादियों के जन समस्याओं कों सुनकर संबंधित अधिकारियों कों निर्देशित कर निस्तारण का निर्देश दी। आज पद असीन जिलाधिकारी श्वेता तिवारी जी कार्यशेली सें फरियादी संतुष्ट रहें। मिशन शक्ति फेज 5.0 महिला जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे जिलाधिकारी नें अपने पद की कुर्सी पर श्वेता तिवारी कों बैठा कर महिला शक्ति मान सम्मान बढ़ाया।