सभी श्रद्धालु माताओं, बहनों एवं समस्त सम्माननीय जनों को सादर प्रणाम, सनातन धर्म का पवित्र त्यौहार करवा चौथ की बधाई शुभकामनाएं : डॉ. सुभाष गौड

सभी श्रद्धालु माताओं, बहनों एवं समस्त सम्माननीय जनों को सादर प्रणाम, सनातन धर्म का पवित्र त्यौहार करवा चौथ की बधाई शुभकामनाएं : डॉ. सुभाष गौड
ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न संपादक : विनायक कौशिक।
छाया: सिद्धिमा कौशिक।
ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न : धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के गांव हथीरा में जन्मे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बसे भारत के प्रसिद्ध सनातन धर्म प्रचारक साहित्यकार डॉ. सुभाष गौड ने आज समस्त मानवजाति को भारतीय पवित्र त्यौहार करवा चौथ जो आज समस्त विश्व में बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया जाता है के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करवाचौथ का पावन पर्व – यह न केवल एक व्रत है, बल्कि एक श्रद्धा, समर्पण और अखंड सौभाग्य की कामना का उत्सव है। यह दिन हर सुहागन स्त्री के लिए विशेष महत्व रखता है।
हमारे शास्त्रों में कहा गया है –
“पतिव्रता धर्मे स्थितास्तु नार्यः, तेजस्विन्यः स्वर्गमार्ग प्रदायिनः।”
अर्थात, पतिव्रता स्त्रियाँ अपने तप और श्रद्धा से न केवल अपने परिवार का कल्याण करती हैं, बल्कि उसे स्वर्ग तुल्य बना देती हैं।
करवा चौथ का व्रत एक नारी के प्रेम, त्याग और धैर्य का प्रतीक है। सुबह सूरज निकलने से पूर्व संकल्प लेना, पूरे दिन निर्जल रहकर व्रत करना और रात में चाँद देखकर अर्घ्य अर्पित कर व्रत को पूर्ण करना – यह कोई आसान साधना नहीं है। परन्तु यह व्रत यह सिखाता है कि जब प्रेम और विश्वास हो, तो कठिन से कठिन तपस्या भी सरल हो जाती है।
इस व्रत की कथा भी अत्यंत प्रेरणादायक है। वीरवती की कथा में यह बताया गया है कि कैसे एक पत्नी ने अपने व्रत, तप और विश्वास से अपने मृत पति को पुनः जीवनदान दिलाया। यही शक्ति है एक नारी के संकल्प की।
आज के दिन हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि – हम अपने परिवार में सम्मान, प्रेम और सहयोग बनाए रखें।
नारी के त्याग और प्रेम को समझें और उन्हें बराबरी का स्थान दें।
• और सबसे महत्वपूर्ण बात, इस परंपरा को आडंबर नहीं, बल्कि श्रद्धा से निभाएं।
चाँद केवल आकाश में चमकने वाला एक ग्रह नहीं है,यह उस नारी की आँखों में बसी उम्मीद है,
जो दिन भर उपवास रखकर बस यही चाहती है –कि उसका सुहाग अमर रहे, और उसका परिवार सदा सुखी रहे।
अंत में,सभी माताओं- बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूँ कि वे आप सभी को अखंड सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।
डा0 सुभाष गौड़
मैलबोर्न ऑस्ट्रेलिया।