महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत किए जाने और दीपावली से पहले बोनस देने की मांग, अरूण पांडे

उत्तराखंड देहरादून
महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत किए जाने और दीपावली से पहले बोनस देने की मांग, अरूण पांडे
सागर मलिक
राज्य कर विभाग के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की लंबित मांगों पर बैठक बुलाने का अनुरोध
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र चौहान ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य कार्मिकों को केंद्र सरकार की भांति बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ता देने और दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान करने का अनुरोध किया।
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर.पी. जोशी के अनुसार, भारत सरकार ने केंद्रीय कार्मिकों हेतु महंगाई भत्ते की दर को 01 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में परिषद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रदेश के कार्मिकों के लिए भी महंगाई भत्ते की दर को 58 प्रतिशत किया जाए तथा दीपावली से पहले बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त परिषद ने राज्य कर विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की मांगों के निस्तारण हेतु प्रमुख सचिव, वित्त विभाग उत्तराखंड शासन को पत्र भेजकर संबंधित सभी पक्षों की बैठक शीघ्र आहूत करने का अनुरोध किया है।
परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि राज्य कर विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक महत्वपूर्ण घटक संघ है, जो लंबे समय से अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए प्रयासरत है। किन्तु शासन स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई न होने से कार्मिकों में गहरा रोष व्याप्त है।
परिषद ने प्रमुख सचिव, वित्त से आग्रह किया है कि कार्मिकों की मांगों के समाधान हेतु संबंधित सभी पक्षों की बैठक यथाशीघ्र आयोजित की जाए।