राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विश्व बालका दिवस बच्चों के बीच टीवरी नाथ मंदिर पर मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजि. भारत नें विश्व बालका दिवस बरेली स्थित टिवरी नाथ मंदिर मैं बच्चों के बीच उनको उपहार में कुरकुरे बिस्किट चॉकलेट खिलौने आदि देकर बड़ी हर्ष के साथ मनाया इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया नें देशवासियों को एवं देश के नन्हे मुन्ने बालकों को विश्व बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा जैसे की संस्थान विशेष रूप से महिला उत्पीड़न पर प्रतिबंध बाल विवाह पर प्रतिबंध एवं बाल कल्याण के लिए कार्य के लिए कृत संकल्प और आज विश्व बाल दिवस है। संस्थान गरीब बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने को जागरुक कर रहा है और इन बच्चों को में पैदा हो रहा है कुपोषण, बीमारी ग्रस्त, शिक्षितता, के निवारण को नए-नए उपायों द्वारा दूर करने का प्रयास कर रहा है नई-नहीं प्रतिभाएं खेल के माध्यम से, कला संगीत के माध्यम से, क्राफ्ट द्वारा एवं लेखन द्वारा बल शिक्षित स्लोगन से इनको देश की उन्नति में आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने कहा विश्व बालका दिवस का उद्देश्य बच्चों के बीच विश्व व्यापी भाईचारे और समझ को बढ़ाने और बच्चों के कल्याण के सुधार को लाना है और 20 नवंबर 1959 को बाल अधिकारों की घोषणा और 1989 में बाल अधिकार सम्मेलन(UNCRC) को अपमान अपने की याद दिलाता है इस दिन के लिए बच्चों के लिए बच्चों द्वारा कार्रवाई के वैश्चिक दिवस के रूप में बनाया जाता है जहां बच्चे अपने अधिकार के लिए बोलते हैं जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए कुछ भी करता है संस्थान कैसा मानना है इनके लिए सबसे बड़ा हीरो है विश्व बाल दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक भारतेंदु सिंह, जे. आर गुप्ता, डॉ सौरभ अग्रवाल, सदस्य रामकिशोर, भीकम सिंह, आर्यन सिंह, दामोदर सिंह, चंद्रप्रकाश, प्रिंस सक्सेना, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि तमाम नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।