राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा गा लो मुस्कुरा लो सारी उलझनें मिटा लो एवं डांडिया कार्यक्रम डाइस रेस्टोरेंट किया आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड भारत द्वारा “गा लो मुस्कुरा लो सारी उलझने मिटा लो” एवं डांडिया कार्यक्रम डाइस रेस्टोरेंट बरेली में किया कार्यक्रम संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ ने की संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया ने बताया गा लो मुस्कुरा लो सारी उलझने मिटा लो कार्यक्रम का उद्देश्य सीनियर सिटीजनों एवं मानव मानवो के जीवन में घर घर में उत्पन्न हो रही परेशानियों के कारण मानसिक उलझनें से कुछ क्षणों के लिए गाने बजाने एवं नृत्य आदि हास्य कार्यक्रम से अपने जीवन में राहत महसूस की और डांडिया के गीतों पर लोगों ने झूम झूम कर डांडिया किया कार्यक्रम में गायक स्वयं वर्मा, व्यापार मंडल विशाल मेहरोत्रा, पप्पू खान, शकील, कौशिक टंडन, सचिन श्याम भारती, आदि लोगों के गीतों ने सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुरेंद्र लाला, शरद प्रताप सिंह, खेल जगत के रतन गुप्ता का सम्मान किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, संरक्षक सौरभ अग्रवाल, जे. आर गुप्ता, भारतेंद्र सिंह, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, सदस्य राम किशोर, डॉ.अखिलेश गुप्ता राजकुमार अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, आर्यन प्रताप सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, छेदालाल, मीरा प्रियदर्शनी, ऋषभ शर्मा, आदि लोगों नें का आनंद लिया