मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वदेशी मेले का किया गया निरीक्षण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वदेशी मेले का किया गया निरीक्षण
सुपसिद्ध आल्हा गायिका काजल सिंह द्वारा दी गयी आल्हा की प्रस्तुति
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा किया गया मेले का भ्रमण
रायबरेली, 15 अक्टूबर 2025
उपयुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि 09 से 18 अक्टूबर के मध्य स्वदेशी मेला का आयोजन जी.आई.सी. ग्राउंड द्वितीय में किया जा रहा है।
मेले में आज कृषि विभाग द्वारा महिला किसान दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी एवं सुप्रसिद्ध आल्हा गायिका काजल सिंह द्वारा आल्हा की प्रस्तुति दी गयी।
जनपद की नवागत मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया तथा स्टाल संचालक एवं उपायुक्त एन.आर.एल.एम. से सामग्री की अच्छी सी आकर्षक पैकिंग कराकर बिक्री के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में सभी प्रोडक्ट काफी अच्छे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपनी जड़ों से जुड़कर स्वदेशी अपनाकर अपने देश को समृद्ध बनाने की अपील की।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि सभी महिला किसान उन्नत खेती की उपज बढ़ाकर अपनी आय बढायें। ऑर्गेनिक खेती अपनाते हुए मिलेट्स पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें जिससे उनकी आय बढ़ सके, इस महिला किसान गोष्टी में जिला मत्स्य अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजना की जानकारी दी गयी।
समापन सत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी नें कहा कि देश में प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री जी की सोच बहुत ही सराहनीय है जिनके द्वारा जी.एस.टी. में छूट दिए जाने एवं दीवाली के अवसर पर स्वदेशी मेला का आयोजन काराया गया जिससे जनमानस को काफी खुशी हुयी है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भा.ज.पा. बुद्धिलाल पासी, पूर्व अध्यक्ष आर.वी. सिंह नें भी आल्हा गायिका काजल सिंह की प्रस्तुति एवं स्वदेशी मेला की सराहना की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भा.ज.पा. देवेन्द्र सिंह, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह, पदाधिकारी अविनाश शुक्ला, रवि चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वदेशी मेले के कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सत्तीश प्रसाद मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. सविता सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा स्वदेशी मेला के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया। संचालन एस.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया। इसके अलावा सभी के द्वारा स्टाल भ्रमण कर सामग्री खरीदी गयी।