ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दान उत्सव के माध्यम से बाँटी खुशियाँ

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : प्रतिवर्ष की भांति इस इस वर्ष भी ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने दान उत्सव -3 में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा तीन और चार के बच्चों ने अनाथ आश्रम अमीन, कक्षा 9 तथा 10 के बच्चों ने कुष्ठ आश्रम कुरुक्षेत्र और कक्षा 5 तथा 6 के बच्चों ने भटटे पर काम करने वाले गरीब लोगों के साथ दीवाली मनाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में दया, अपनापन और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना था। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से मिठाइयाँ, फल, दिए, मामबत्तियां, कपड़े और ज़रूरी सामान वितरित किए।
इसके साथ ही कक्षा पांचवी छठी और सातवीं के बच्चों ने ग्रीन दिवाली और स्वच्छता दिवाली के विषय पर सेक्टर 5 सेक्टर 7 डीडी कॉलोनी हीरानगर में रैली निकाली।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुमिता ठाकुर ने कहा, “ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में संवेदनशीलता और सहानुभूति बढ़ती है। जब बच्चे समाज के लोगों से जुड़ते हैं, तो वे सच्चे अर्थों में इंसानियत को समझते हैं। उन्होंने सभी बच्चों से ग्रीन दिवाली मनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री रोशन लाल गुप्ता और स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का का सम्मान करना चाहिए और अपने आसपास को साफ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल मे इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना है।