आयुर्वेद जीवन का महत्वपूर्ण अंग धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना के साथ हुई गोष्ठी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में इंदिरा नगर में रामेश्वरम आयुर्वेद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में धन्वंतरि जी की जयन्ती पर आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर “जीवन में आयुर्वेद के महत्व” पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व आयुर्वेद परिषद के संरक्षक डा. वीरेंद्र जैसवार ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आयुर्वेद चिकित्सा का बहुत महत्व है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश क्या पूरा विश्व आयुर्वेद चिकित्सा की ओर आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीमा के अध्यक्ष डा. राजीव सक्सेना ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि ऋषियों मुनियों के समय से चली आ रही आयुर्वेद चिकित्सा को ही अपनाएं इसी में भलाई है। हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डा. अनिमेष मोहन ने कहा कि आयुर्वेद में पंचकर्म चिकित्सा बहुत उत्तम है इससे सभी रोगों का निवारण होता है। समारोह का प्रारंभ मीरा मोहन, सुधीर मोहन के द्वारा धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना से हुआ। आयुर्वेद में विशिष्ट योगदान के लिए कई चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रणव गौतम ने भगवान धन्वंतरि के प्रादुर्भाव के बारे में जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने गोष्ठी का संचालन किया। प्रकाश चंद्र सक्सेना,डॉ. संध्या सक्सेना,सुधीर मोहन,डा. रीति खरे,डा. शशांक पटेल,उदय वैश्य,धीरेंद्र आदि अनेक लोगउपस्थित रहे।