कुरुक्षेत्र पिहोवा के मंदिरों में लगाया गया अन्नकूट का भंडारा, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के श्री जयराम आश्रम, गोडीया मठ, प्राचीन हनुमान मन्दिर, गोविंदा आश्रम, दक्षिण काली पीठ पिहोवा इत्यादि मंदिरों में आज अन्नकूट का भंडारा लगाया गया।
हरिओम मंदिर एवं शास्त्री नगर सेवा समिति द्वारा द्वारा शास्त्री नगर स्थित हरिओम मंदिर में भी आज बुधवार को अन्नकूट प्रसाद का भंडारा लगाया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शास्त्री नगर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भंडारा आयोजन में सेवा की। पुजारी जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि सच्चे मन से भगवान की भक्ति करने के वाले भक्तों के संकट भगवान क्षण में दूर कर देते है, जिस प्रकार संकट के समय भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी मात्र एक अंगुली पर उठाकर अपने भक्तों की रक्षा की थी। पुजारी ने बताया कि परंपरा के अनुसार गोकुल में जब इन्द्र देवता ने घमंड में आकर अपना भोग लगाने पर मूसलाधार बरसात शुरू कर दी जिस पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर गोकुल वासियों की बरसात से रक्षा की। उसी दिन से भगवान श्रीकृष्ण के निमित विशाल अन्नकूट बनना शुरू हो गया और तभी से यह परंपरा चली रही है कि दीवाली से अगले दिन गोवर्धन की पूजा से पूर्व अन्नकूट बनाया जाता है जिसमें सभी भक्तों द्वारा दिए गए अन्न दान कर भंडारे का आयोजन किया जाता है। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि भंडारे जैसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे एकता को बढ़ावा मिलता है।
भंडारे से पूर्व मन्दिर में भगवान जी को भोग लगाते श्रद्धालुगण।




