पावन कार्तिक मास में लगातार 16वें दिन निकाली प्रभातफेरी

मुश्किल समय मे भगवान ही हमारे साथ होते हैं: श्री श्री पूज्य आनंद बिहारी शरण जी महाराज
फिरोजपुर 23 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 16वें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री ध्रुव गुप्ता परिवार बना। 23 अक्टूबर वीरवार के दिन पावन कार्तिक मास में श्री ध्रुव गुप्ता परिवार ने अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। सचिन नारंग, राजेश वासुदेवा और राजिंदर राजू, ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री श्री पूज्य आनंद बिहारी शरण जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि मुश्किल समय में कोई भी रिश्तेदार, भाई, बहन सखा हमारे साथ नहीं होता। मुश्किल समय में अगर कोई हमारे साथ होता है तो वो है भगवान। इसलिए हमें नित्य भगवान का भजन, सिमरन, जप करना चाहिए। महाराज जी ने कहा कि भजन का अर्थ केवल गाना या नाम जपना नहीं है, बल्कि इसका अर्थ सभी प्राणियों के प्रति उदारता और करुणा के साथ सेवा करना भी है। प्रभु श्रीराम ने भी वानरों को यही उपदेश दिया था कि सेवा ही सच्ची भक्ति है।
इस अवसर पर श्री श्री पूज्य आनंद बिहारी शरण जी महाराज, श्री रघुनाथ शरण जी, जितेश अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता, आशीष सिंगल, नितिन सिंगला, गगन शर्मा, शिवम गर्ग, मनमोहन गुप्ता, अविनाश गुप्ता, ललित गुप्ता, श्री विपन गर्ग, प्रदीप जी समूह संगत श्री सिया वल्लभ निकुंज, संजीव हांडा, पुरूषोतम चावला, रामस्वरूप, राम नरेश, महंत शिवराम, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, जशन, राजू ओबेरॉय, अजय ग्रोवर, सुनीता, कटारिया, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




