राज्योत्सव पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी
सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 अक्टूबर 2025/ जिला मुख्यालय कांकेर के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा राज्योत्सव के नोडल अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्योत्सव के अवसर पर वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, पशु चिकित्सा, जिला पंचायत, समाज सेवा, ग्रामोद्योग, राजस्व एवं भू-अभिलेख, खनिज, औषधि, मत्स्य पालन, कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कौशल विकास, नगरपालिका परिषद, ऊर्जा (क्रेडा), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रेशम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति-सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के द्वारा विकास गतिविधियों को रेखांकित करते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बैठक में एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।




