उत्तराखण्ड स्थापना दिवस समारोह में आयेंगे प्रसिद्ध लोकगायक अजय-दीवान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : संजय कम्यूनिटी हाल में दिनांक 9नवंबर को पर्वतीय समाज (रजि.) बरेली के उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में आयेंगे उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक-अजय दीवान। पर्वतीय समाज ( रजि) बरेली की एक आवश्यक बैठक कुर्मांचल नगर स्थित भोलेनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गयी, जिसमें विशेष रूप से 9 नवंबर को मनाये जाने वाले “उत्तराखण्ड स्थापना दिवस समारोह को आयोजन चर्चा व विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये समाज के महासचिव डा. नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष हमारे इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध गायक जोड़ी अजय-दीवान ने आग्रह पर कार्यक्रम में अपने आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि दीवान कनवाल उत्तराखंड में बनी पहली उत्तराखंडी फिल्म “मेघा आ” के गीतों के गायक रह चुके हैं और उसके बाद कई फिल्मों में आप पार्श्वगायन कर चुके हैं। महासचिव ने आगे बताया कि अभी कुछ अन्य कलाकारों से बात चल रही है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्थानीय चयनित कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उन्होंने सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से एकजुट हो कार्य करने की अपील की ताकि यह समारोह बरेली में एक यादगार कार्यक्रम बन जाये। कार्यक्रम में सभी स्थानीय निवासी और निवासी पर्वतजनों से भारी संख्या में आने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह दियोलिया ने की तथा अन्त में महासचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तारा जोशी, भुवन चंद पाण्डे, रमेश शर्मा, पूरन दानू, मदन सिंह बिष्ट, चंद्र प्रकाश जोशी, जगदीश बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, संजय नेगी, विनोद तिवारी, प्रमोद पंत, पी. एस. बोनाल, रवि क्षेत्री,प उमेश बिनवाल, सोमा परिहार, अतुल डालाकोटी, अशोक उप्रेती, आनंद मेहता, शुभाशीष जोशी, प्रभात गैरोला, गिरीश चंद्र पाण्डे, पूरन चंद्र जोशी, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।




