Uncategorized
दीपावली सहभोज कार्यक्रम में कलाकारों को किया गया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था एवं वीर विजय नृत्य नाट्य संस्था बरेली निर्देशिका हरजीत कौर व रवि सक्सेना के संयुक्त तत्वाधान में होटल अर्बन तंदूर स्थित दीपावली सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दीपावली के उपलक्ष्य में संस्था परिवार से जुड़े सभी वरिष्ठ व युवा कलाकारों को आमंत्रित कर सभी ने साथ में सहभोज का आनंद लिया साथ ही संस्था के द्वारा सभी कलाकारों को दीपावली उपहार से सम्मानित भी किया गया। कलाकारों में वरिष्ठ रंगकर्मी पवन कालरा, देवेंद्र रावत, प्रदीप मिश्रा,अमित कक्कड़,नाहिद बेग,शाहिद हुसैन,वेद प्रकाश,गोपाल श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, आकाश सक्सेना,अतुल मौर्य,महेशानंद,विश्राम सिंह, सुमन प्रजापति,रिया तिवारी, शीतल कश्यप,सोनी रॉय,आशा, सोनम आदि उपस्थित रहे।




