नागरिक सुरक्षा वार्डन/ स्वयं सेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम सत्र में आग लगने पर तीन बातों पर कन्वेंशन, कंडक्शन व रेडिएशन का किया व्याख्यान, आग के कारण तथा बचाव पर दिया प्रशिक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारत सरकार द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा वॉर्डन/स्वयं सेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के तीसरे दिन 30/10/2025 को प्रथम सत्र में
उपनियंत्रक राकेश मिश्र जीने आग लगने पर तीन बातों पर कन्वेंशन, कंडक्शन व रेडिएशन का विस्तार से व्याख्यान दिया।सहा0उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया तथा प्रमोद डागर ने विस्तार से आग के कारण तथा बचाव पर प्रशिक्षण दिया।
द्वितीय सत्र में फायर बिग्रेड विभाग, बरेली द्वारा ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग, फायर फाइटर के पी पी ई फायर हौज, पोर्टेबल पम्प सक्शन हौज एवम् स्थापित फायर फाइटिंग सिस्टम की प्राथमिक जानकारी अग्निशमन विभाग बरेली से आए राजवीर सिंह (ए0एस0आई0) व उनकी टीम ने उक्त उपकरणों के माध्यम से आग बुझाने का प्रदर्शन किया। फायर बिग्रेड विभाग की ओर से दो व्हीकल इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रथम वाटर टैंडर व्हीकल द्वारा पाइपों के माध्यम से पानी, फोम द्वारा आग को बुझाने का प्रदर्शन किया गया। द्वितीय मल्टी डिजास्टर रिस्पॉन्स व्हीकल द्वारा विभिन्न प्रकार आपदाओं से निपटने के विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। वार्डेन्स ने बड़ी तन्मयता के साथ इस प्रदर्शन को देखा, सीखा और संबंधित अधिकारी से अपनी जिज्ञासाओं का निदान कराया।
इसके पश्चात डिप्टी चीफ़ वॉर्डन श्री रंजीत वशिष्ठ व उपनियंत्रक महोदय ने प्रशिक्षणार्थी वार्डेन्स को एक एक प्रशिक्षण किट दी जो उनके प्रशिक्षण के बिन्दुओं को नोट करने, तकनीकी समझने व लिखने आदि के काम आएगी। इसमें प्रशिक्षण से सम्बंधित सामग्री भी दी गई। ताकि भविष्य में उसे दोहराते रहे और अभ्यास बनाए रखें।
इस अवसर पर प्रभागीय वार्डन (आ) श्री शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, उप प्रभागीय वार्डन श्री कलीम हैदर सैफी, श्री कँवलजीत सिंह, श्री अनवर हुसैन, जगतपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।
 
				 
					 
					


