अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल का संकीर्तन उत्सव, संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के संकीर्तन सुबह का सत्र श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन, शाम का अंतिम विदाई सत्र स्पर्श लान मे संपन्न हुआ, बाहर से आये सभी भक्तों का व संतों का फूल मालाओं वा पटका पहना कर सुशील हर मिलापी, रवि छाबड़ा ने स्वागत किया गया , गौर ग्रंथों के मर्मज्ञ परम पूज्य डॉ मनमोहन गोस्वामी जी ने, गोपाष्टमी के अवसर पर बताया गोचरण भी एक गायत्री मंत्र है, ठाकुर जी गो चरण लीला करते हैं, व गौर चरण के पद सुनाएं संकीर्तन के आरंभ में सुनील मलिक ने गणेश वंदना व हरी नाम संकीर्तन सुना कर शुरुआत की सोनीपत से आए राजीव शास्त्री ने ” आईना देखकर घनश्याम मुस्कुराने लगे.. दूसरा भजन” मदन गोपाल सखी फीको मदन गोपाल”….. अमृतसर से आए जतिन ने गया. “राधा रानी दया कीजिए, बरसाना बुला लीजिए…. मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया ने बताया यह वार्षिक संकीर्तन महोत्सव सभी जगह-जगह होते रहते हैं, जहां सभी से बाहर आए हुए लोग अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाते हैं । आखिर में राधा नाम लिया गया ,व सभी भक्तों ने खूब नृत्य किया, उसके पश्चात आरती हुई व प्रसाद वितरण हुआ,तुलसी मठ के नीरज नारायण दास का स्वागत हुआ, सहयोग में गिरधर गोपाल खंडेलवाल, सुनील मलिक , युधिष्ठिर मलिक, चमन लाल वर्मा ,शिव कुमार अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा, राधेश्याम पांडे, रामस्वरूप खनिजो, राजीव अग्रवाल का सहयोग रहा है, सभी ने संकीर्तन महाकुंभ में भाग लेकर जीवन को धन्य किया, सभी भक्त अपने घरों को आज विदा हुए l
 
				 
					 
					


