Uncategorized
प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा 71 वें कन्यादान में किया गया सहयोग

आज जहांगीरपुर अल्लीपुर निवासी लालधर की बिटिया के 2 नवम्बर को होने वाली बिटिया की शादी में सहयोग करते हुए आज निबी प्रसार कार्यालय पर लड़की के भाई को एक बोरा आलू, प्याज, एक बोरी आटा, पत्तल गिलास, चीनी, साड़ी, कंबल आदि के साथ कुछ आर्थिक सहयोग भी किया गया। -इस अवसर पर शिवप्रसाद पाठक, सुनील यादव, डॉक्टर वीरेंद्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे*




