Uncategorized
क्षयरोग मुक्त आज़मगढ़” की दिशा में तेज़ हुई कार्यवाही – मुख्य चिकित्साधिकारी

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील एवं वंचित वर्ग तक क्षयरोग की जाँच और उपचार सुविधाएँ सुगमता से पहुँचाई जाएँ। उन्होंने कहा कि जनपद को क्षयरोग मुक्त बनाने हेतु घर-घर जाकर संभावित रोगियों की पहचान की जा रही है तथा उन्हें निःशुल्क जाँच व उपचार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टी.बी. खोज अभियान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वाई. प्रसाद ने बताया कि सभी ब्लॉकों में सक्रिय खोज अभियान चल रहा है। क्षयरोग से ग्रस्त मरीजों को निःशुल्क दवा के साथ “निक्षय पोषण योजना” के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को इस रोग के प्रति सचेत किया जा रहा है ताकि कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनता से अपील की कि दो सप्ताह से अधिक खाँसी रहना, वजन घटना या लगातार बुखार बने रहना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच कराएँ। क्षयरोग का उपचार पूरी तरह निःशुल्क एवं प्रभावी है।
(डाॅ एन आर वर्मा )
मुख्य चिकित्साधिकारी,
आज़मगढ़




