प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों पर आज होगी वोटिंग

अजय कुमार
बिहार। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। गुरुवार को मतदाता 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। दर्जन भर सीट पर बाहुबली और उनके परिजन चुनाव लड़ रहे हैं अनंत सिंह सूरजभान सिंह की पत्नी हुलास पांडे सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत के भाग्य जनता तय करेगी। प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के नेताओं ने प्रचार में पूरा जोर लगाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई सभाओं को संबोधित किया तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी कई रैलियों को संबोधित किया।
पहले चरण के चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की सबसे ज्यादा सीटें हैं। पहले चरण की 121 सीटों मे से पिछली बार राजद ने 43 सीटें जीती हैं। महागठबंधन के खाते में 62 सीटें थीं, जबकि एनडीए ने 58 सीटें जीती थीं। भाजपा की जीती हुई 31 और जनता दल यू की 22 सीटें दांव पर हैं। कांग्रेस की आठ और सीपीआई माले की सात सीटें दांव पर लगी हैं। पहले चरण में पटना प्रमंडल की सभी 14 सीटों पर मतदान होगा। बिहार सरकार के कई मंत्रियों के साथ बाहुबली मैदान में है। भोजपुर के तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत एवं भाजपा वाले उम्मीदवार मदन चंद्रवंशी के बीच सीधी टक्कर है वही बक्सर के बरह्मपुर विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष एवं बाहुबली हुलास पांडे की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। मोकामा सीट पर जदयू के बाहुबली अनंत सिंह और राजद ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी व पूर्व सांसद वीणा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को चुनाव कराने ईवीएम मशीन को लेकर मतदान केन्द्रो पर पहुंच गए हैं। गुरुवार की सुबह 7:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। शांतिपुर मतदान के लिए सभी मतदान केदो को संवेदनशील घोषित किया गया है तथा मतदान केन्द्रो के निकट धारा 144 लागू किया गया है।




