Uncategorized
दिल्ली के रिठाला मे झुग्गियों में भीषण आग लगी,8 घंटे बाद आग को 28 गाडियां ने बुझाई आग

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली के रोहिणी के रिठाला मे झूगीया मे आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुए दमकल कर्मियों ने 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू किया आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट हो सकता है
पुलिस मामले की जांच कर रही है
शुक्रवार रात 10,56 बजे लगी भीषण आग ने लगभग 500 झुग्गियों चपेट मे आ गई शुरूआत में 10 दमकल विभाग गाडियां पहुंची लेकिन देखते हुए और गाडियां पहुंची शनिवार सुबह 6,55 पर आग को काबू किया गया है इस हादसे मे राजेश (30 वर्ष) का शव मिला है फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है




