Uncategorized
रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल ने श्री वज़ीदपुर साहिब में एक वाटर प्यूरीफायर और वाटर डिस्पेंसर भेंट कर स्थापित किया

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल ने श्री वज़ीदपुर साहिब में एक वाटर प्यूरीफायर और वाटर डिस्पेंसर भेंट कर स्थापित किया।
(पंजाब) फिरोजपुर 09 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
रोटरी क्लब ऑफ़ फ़िरोज़पुर रॉयल ने श्री वज़ीदपुर साहिब गुरुद्वारे की पावन भूमि पर एक वाटर प्यूरीफायर और वाटर डिस्पेंसर भेंट कर स्थापित किया। यह परियोजना अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल के अध्यक्ष कुणाल पुरी और सचिव निर्मल मोंगा ने फ़िरोज़पुर में और अधिक वाटर प्यूरीफायर और डिस्पेंसर स्थापित करने और दान करने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल इन वाटर डिस्पेंसरों को आजीवन बनाए रखने का संकल्प लेता है। हमारे क्लब ने विभिन्न धार्मिक स्थलों और खेल स्टेडियमों में अधिक से अधिक आरओ वाटर प्यूरीफायर और डिस्पेंसर लगाने और उनके रखरखाव की शपथ ली ताकि अधिक से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। यह परियोजना रोटरी क्लब के कुणाल पुरी, निर्मल मोंगा, संदीप अग्रवाल और गोपाल सिंगला की उपस्थिति में संपन्न हुई।




