स्वास्थ्य शिविर में मिली नि:शुल्क चिकित्सा सहायता, ग्रामीणों ने सीखा जीवनरक्षक तकनीक

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
कुरुक्षेत्र बाहरी 10 नवंबर : गीता ज्ञान संस्थानम के गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य और मेदांता फाउंडेशन ओपीडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आज यहाँ गाँव बाहरी थानेसर में एक सफल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 3 बजे शुरू हुआ यह शिविर सांय 5:30 बजे तक चला, जिसमें गाँव के 69 लोगों ने लाभ उठाया। इस दोनों घंटे चले शिविर में मरीजों की व्यापक चिकित्सकीय और दंत जांच की गई। डॉ. पंकज ने सामान्य चिकित्सा परामर्श दिया, जबकि डॉ. आशीष ने दंत संबंधी स्क्रीनिंग और उपचार सलाह प्रदान की। मरीजों के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों जैसे रक्तचाप, नब्ज और ऑक्सीजन स्तर (SpO2) की निगरानी की गई। इसके अलावा, कई लोगों के रैंडम ब्लड शुगर (RBS) की भी जाँच की गई। शिविर का एक मुख्य आकर्षण था, सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण। मेदांता फाउंडेशन की स्टाफ नर्स ने ग्रामीणों को हृदय का कार्य, हार्ट अटैक की स्थिति में सीपीआर की आवश्यकता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सीपीआर की पूरी प्रक्रिया को चरण- दर- चरण प्रदर्शित करके समझाया, ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति प्राथमिक उपचार दे सके।
शिविर में वितरित की जाने वाली सभी आवश्यक दवाएं गीता ग्यान संस्थानम द्वारा उपलब्ध कराई गईं। ब्रह्म सरोवर के पास स्थित मेदांता फाउंडेशन का ओपीडी सेंटर पूरे क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इस शिविर में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस स्वास्थ्य शिविर ने न केवल ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। यह पहल समुदाय के कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।




