दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों की याद में निकला कैंडल मार्च, आतंकियों को फांसी देने की उठी मांग

रायबरेली
रिपोर्ट – विपिन राजपूत
– दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों की याद में निकला कैंडल मार्च, आतंकियों को फांसी देने की उठी मांग
, दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रायबरेली शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे स्थित शहीद चौक पर हिंदू महासभा और उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला। दर्जनों लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही आतंकी वारदातें राष्ट्र की सुरक्षा पर गहरा सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना दोहराने की हिम्मत न कर सके। भावनात्मक माहौल में आयोजित इस कैंडल मार्च के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरा शहीद चौक गूंज उठा। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ा संदेश दिया कि निर्दोषों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा।




