Uncategorized

स्वामी विद्यानंद जी डेरा बाबा धनीराम के आग्रह पर हरिद्वार समेत देश के अलग-अलग प्रांतों से आए संत शिरोमणियों का किया गया भव्य स्वागत

(पंजाब) फिरोजपुर 12 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

स्वामी विद्यानंद डेरा बाबा धनीराम के आग्रह पर हरिद्वार समेत देश के अलग-अलग प्रांतों से आए संत शिरोमणि श्री श्री भूपेंद्र गिरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा, महंत स्वामी श्री ऋषिशवरानंद जी महाराज, महंत बाबा हठयोगी जी महाराज, महंत श्री दुर्गा दास जी महाराज, महंत श्री विष्णु दास जी महाराज, महंत श्री प्रेम दास जी महाराज, महंत श्री रवि देव शास्त्री जी महाराज, महंत श्री प्रहलाद दास जी महाराज, महंत श्री दंडी स्वामी संत नामिषारणय जी महाराज जिनका स्वामी जी द्वारा डेरा बाबा धनीराम में भव्य स्वागत किया गया। स्वामी जी द्वारा फिरोजपुर के नामवर और डेरा से जुड़ी हुई संगत को दर्शनों के लिए निमंत्रण दिया गया था। जिन्होंने भी संत शिरोमणियों का दर्शन किया। वह गदगद हो गए।

     स्वामी विद्यानंद जी ने बताया कि यह सभी संत गुरुहरसहाय में चल रहे विष्णु महायज्ञ में आहुति डालने और विश्व के कल्याण के लिए आए थे। यह यज्ञ श्री रमिंदर आवला द्वारा दिनांक 13 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाला है। जिसमें 201 कन्याओं की शादी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं अति प्रसन्न हूं जो इतने बड़े संत मेरे आग्रह पर डेरा में आए। इसके लिए मैं सभी संत समाज का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। और मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में भी ऐसे संत बुलाकर उनके प्रवचन सुनने का मौका आप सभी संगत को मिलता रहेगा। 

  इस अवसर पर मंदिर के प्रधान बृजेश भोला, नरेश कंतोड़, बंटी खुराना, सरबजीत (सनी) और पंडित कैलाश शर्मा मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel