भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 नवम्बर 2025/ जिले के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को शिक्षा में सहायता प्रदाय करने हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना तथा आरएमडीएफ छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली आरएमडीएफ (रक्षामंत्री विवेकाधीन निधि) एवं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरएमडीएफ छात्रवृत्ति योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं के बच्चे जिन्होंने वर्ष 2024-25 में परीक्षा पास की है, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है।
इसी तरह प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु सैनिकों/विधवाओं के बच्चे जो तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष में दाखिला लिए हैं तथा 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। यह भी बताया गया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम की सूची वेबसाइट ूूणेइण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद मूल दस्तावेजों के साथ प्रमाणीकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 07868-299299 पर सम्पर्क किया जा सकता है।




