आरटीओ की कार्रवाई पर हंगामा, व्यापारियों के विरोध के बाद रुकी सीलिंग

उत्तराखंड देहरादून
आरटीओ की कार्रवाई पर हंगामा, व्यापारियों के विरोध के बाद रुकी सीलिंग
सागर मलिक
रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बाइक रेंटल का कारोबार चला रहे दुकानदारों की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब आरटीओ के अधिकारी कुछ जरूरी दस्तावेजों की कमी का हवाला देकर उनकी दुकानें सील करने पहुंच गए। लेकिन व्यापारियों ने हार नहीं मानी और तुरंत एक्शन लिया। आज यानी 14 नवंबर 2025 को हुई इस पूरी घटना ने सबको चौंका दिया।
दस्तावेजों की कमी पर सीधे सीलिंग का प्लान
सुबह-सुबह आरटीओ की टीम रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची। जांच में पता चला कि कई बाइक रेंटल दुकानों में कुछ जरूरी कागजात गायब हैं। बस फिर क्या, अधिकारी सीधे दुकानें सील करने की तैयारी में जुट गए। दुकानदार घबरा गए और तुरंत समय मांगने लगे। बोले, “सर, जो भी कमियां हैं, हम सुधार लेंगे, बस थोड़ा वक्त दे दीजिए।” लेकिन अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे थे।
व्यापारी नेता पहुंचे मौके पर, शुरू हुई जद्दोजहद
दुकानदारों ने फौरन दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन को फोन घुमाया। पंकज जी तुरंत मौके पर पहुंचे। पहले तो उन्होंने दुकानदारों की पूरी बात सुनी, फिर आरटीओ अधिकारियों से लंबी बातचीत की। उन्होंने साफ कहा, “दुकानें सील मत कीजिए, व्यापारियों को सुधार का मौका दीजिए।” लेकिन अधिकारी अपनी जिद पर अड़े रहे। बातचीत घंटों चलती रही, मगर कोई हल नहीं निकला।
धरना-प्रदर्शन से पलटा पूरा खेल
जब बात नहीं बनी तो पंकज मैसोन के नेतृत्व में सभी व्यापारी वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। नारे लगने लगे, प्रदर्शन शुरू हो गया। भारी संख्या में जुटे व्यापारियों का जोश देखकर आरटीओ अधिकारी भी दबाव में आ गए। आखिरकार उन्होंने सीलिंग रोक दी और कहा, “ठीक है, हम आपकी बात मान लेते हैं।” इसके बाद तय हुआ कि आरटीओ ऑफिस में एक खास बैठक होगी।
बैठक में मिलेगा पूरा गाइड, कारोबार फिर पटरी पर
आरटीओ ने वादा किया कि बैठक में बाइक रेंटल वालों को सारी जानकारी दी जाएगी। जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने का पूरा मौका मिलेगा। इसके बाद वे अपना कारोबार पूरी तरह नियमों के मुताबिक चला सकेंगे। यानी दुकानें बच गईं और व्यापारियों की मेहनत रंग लाई।
ये बड़े नेता रहे मौजूद
इस पूरे प्रदर्शन में दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक विश्वनाथ कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, संरक्षक रवि मल्होत्रा, महामंत्री पंकज डीडान, संयोजक दर्शनी गेट देवेंद्र साहनी, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा सचिव रजत गुप्ता, युवा कार्यकारिणी सदस्य शुभम गुलाटी, संयोजक मोती बाजार सुमित कोहली, संयोजक तहसील संजय शर्मा, चेतन सड़ाना, बॉबी, सन्नी सहनी के अलावा भारी संख्या में अन्य व्यापारी भी साथ खड़े रहे। सबने मिलकर आवाज बुलंद की और जीत हासिल की।




