आजमगढ़ हम सब ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है

आजमगढ़ हम सब ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है संचारी रोग धाम नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि मेरा देश स्वच्छता में अव्वल नंबर पर रहे उनके सपनों को साकार करने में ग्रामीण सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं जिससे कि मेरा ग्राम पंचायत हाट बाजार टोला मोहल्ला स्वच्छ रहे सुंदर रहे इसी नारी के साथ जगह-जगह साफ-सफाई किया जा रहा है आसपास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आप लोग अपने घर के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इस समय जो डेंगू मलेरिया का प्रकोप चल रहा है उसे निस्तारण पाने के लिए सफाई अपनाना है और स्वच्छ बनाना है आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव के आदेश क्रम में विकासखंड पढ़ने के सभी ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज जो है ग्राम पंचायत एक रामपुर में धार्मिक स्थल बरम बाबा के स्थान पर घास की कटाई करते हुए नाली की सफाई करते हुए कचरा हटाते हुए दवा का छिड़काव करते हुए ग्राम प्रधान जी के देखरेख साफ सफाई किया जा रहा है आज के साफ सफाई में गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत इकरामपुर विकासखंड पलानी जनपद आजमगढ़




