आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्वक और भयमुक्त माहौल देने के लिए लगातार काम रही है पुलिस : नवीन जिंदल

नशे को रोकने के लिए पुलिस युवाओं को जागरूक करके खेलों में बढ़ाएं रुझान।
सांसद नवीन जिंदल ने नवीन जिंदल फाउंडेशन की तरफ से पुलिस विभाग को सौंपे 100 बैरीकेट।

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 15 नवंबर : कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्वक और भयमुक्त माहौल देने के लिए हमारी पुलिस लगातार काम रही है। किसी भी तरह के कार्यक्रम को सफल बनाने, कानून व्यवस्था लागू करवाने में एकमात्र पुलिस विभाग की जिम्मेदारी होती है। पुलिस की विभिन्न पहलें और कार्यक्रम लोगों के जीवन में सुरक्षा और विश्वास बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। इन्हीं विभिन्न पहलों, योजनाओं, कार्यक्रमों के चलते लोगों में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
सांसद नवीन जिंदल शनिवार को लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इससे पहले पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने सांसद नवीन जिंदल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सांसद नवीन जिंदल ने नवीन जिंदल फाउंडेशन की तरफ से 100 बैरीकेट पुलिस विभाग को सौंपे।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पुलिस की नई पहलें, कार्यक्रमों और सक्रियता के कारण अपराध में कमी आई है। पुलिस की उपस्थिति और पहलें लोगों को सुरक्षित महसूस करवा रही हैं। पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास बढ़ा है, जिससे लोगों को न्याय और सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि कार्यक्रमों को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को किसी ना किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। आने वाले एक साल में संसदीय क्षेत्र के अंदर आने वाले करीब 900 गांवों में खेलों का सामान व जिम का सामान युवाओं के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में स्टेडियम बने हुए हैं, उनका सुधार करके वहां पर खेल संबंधित सामान और खेल सीखाने के लिए कोचों की व्यवस्था की जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाती है। पुलिस से आग्रह है कि वो युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करें, क्योंकि जो युवा खेल में हिस्सा लेगा वो नशे से हमेशा दूर रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आमजन व सामाजिक लोगों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे लोगों को सुरक्षा और न्याय के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष अभियान चला कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा उपायों पर काम कर रही है। इसमें महिला हेल्पलाइन और महिला पुलिस थाने स्थापित हैं। इसी तरह पुलिस बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इस मौके पर एएसपी प्रतीक गहलोत, डीएसपी सुनील कुमार, रामकुमार और रोहताश कुमार मौजूद रहे।




