बालक के सर्वांगीण विकास में खेल आवश्यक : सतपाल शर्मा

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी : खेलों से जहां विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास संभव है उसी के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में खेल अति आवश्यक है।

इसी भाव के मद्देनजर श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बालघर में आज दिनांक 15 नवंबर 2025 दिन शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। खेल उत्सव में सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सतपाल शर्मा, उपाध्यक्ष केवल कृष्ण, प्रबंधक जीवन मौदगिल व प्रधानाचार्या चेतना वशिष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर आदरणीय प्रीतम ग्रोवर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट एसोसिएट प्रोफेसर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सतपाल शर्मा द्वारा ध्वजारोहण व भव्य मार्च पास्ट के साथ हुई।
अध्यक्ष जी ने छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को खेल भावना और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर बल दिया। खेल मैदान को रंगीन झंडियों, बैनरों व खेल उपकरणों से सजाया गया।
सभी कक्षाओं के छात्रों ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में प्रतिभागिता की, जिसमें पेयर रेस, शेप सोरटिंग रेस, फ्लैग रेस, हर्डल रेस, स्पाइडर रेस, थ्री लैग रेस, बैग पैक रेस, रिले रेस शामिल थे। इन पारंपरिक खेलों का विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। खेल के मैदान में जीवंत और उत्साहपूर्ण माहौल था। सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रत्येक कक्षा से विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान भी प्राप्त किए।
कक्षा अरुण से लवयांश और इशांत ने प्रथम व मेरा रिद्धि ने द्वितीय स्थान, कक्षा उदय से किशन प्रथम व प्रियांशु द्वितीय, कक्षा प्रभात से दिव्यांशी प्रथम व श्रुति द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम से जैसमीत प्रथम व सार्थक द्वितीय, कक्षा द्वितीय से गर्व,गैरी जयदित्य, ज्योति प्रथम व निशांत, पार्थ, राधिका, रिया द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा तृतीय से सम्राट, माहिर, राघव प्रथम व दीपिका, आराध्या, आकृति द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा चतुर्थ से वैदिक, युग प्रथम व केशव, सात्विक द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा पंचम से मयंक, नैतिक, प्रवीण प्रथम व पारस,प्रतीक, नवेता द्वितीय स्थान पर रहे। वार्षिक खेल दिवस का सफल आयोजन विद्यालय खेल आचार्या प्रमुख श्रीमती बीना देवी व श्रीमती सोनिया के नेतृत्व में किया गया। खेल दिवस के अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही। प्रधानाचार्या चेतना वशिष्ठ जी द्वारा विद्यालय परिवार को वार्षिक खेल दिवस के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी गई व भविष्य में इसी प्रकार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।



