सहकारिता सप्ताह के उद्धघाटन कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायबरेली के अध्यक्ष मा० श्री विवेक विक्रम सिंह एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री बृजेश विश्वकर्मा को मा० कृषि मंत्री एवं सहकारिता मंत्री जी उ०प्र० सरकार द्वारा किया गया सम्मानित

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
सहकारिता सप्ताह के उद्धघाटन कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायबरेली के अध्यक्ष मा० श्री विवेक विक्रम सिंह एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री
बृजेश विश्वकर्मा को मा० कृषि मंत्री एवं सहकारिता मंत्री जी उ०प्र० सरकार द्वारासम्मानित किया गया ।
भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी के 2047 विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए रेडी पटरी स्ट्रीट वेडर को बिना बन्धक लोन नगर पंचायत क्षेत्र में देने की योजना को उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री जे०पी०एस० राठौर जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गर्शन में मा० विवेक विक्रम सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि०, रायबरेली के नवाचार से (स्ट्रीट वेंडर्स) के लिए देश की पहली रेहडी पटरी समिति का गठन किया गया, जिसको जिला सहकारी बैंक लि०. रायबरेली द्वारा वित्त पोषित किया गया।
जिससे जो करबे या बाजार नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं है उनको वित्तीय सहायता देने के लिए इस क्षेत्र के रेहडी पटरी वालों को ही इस समिति का सदस्य बनाया गया। समिति गठन कर इन (स्ट्रीट वेडर्स) रेहडी पटरी सदस्यों को 20-20 हजार बिना किसी बन्धक या कॉलेटरल के समिति द्वारा निर्गत किया गया। अब तक 72 ऐसे रेहड़ी पटरी (स्ट्रीट वेडर्स) वालों को इस रेहडी पटरी समिति पुरवारा, तहसील डलमऊ, रायबरेली ने मात्र एक प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह में वित्तपोषित किया गया है। जिसमें 100 प्रतिशत रिकवरी है और बहुत सारे रेहडी पटरी वाले इसके सदस्य बनने के लिए और वित्तीय ऋण लेने के लिए उत्साहित है।
इस समिति के माध्यम से भारत सरकार की योजना ‘सहकार से समृद्धि को बल मिलता है। साथ ही ऐसे गरीब रेहडी पटरी वालों को जो कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनको साहूकारों से लिए जाने वाले बहुत ही ज्यादा ब्याज से बचत होगी। अब किसानों के साथ-साथ रेहडी पटरी वाले भी करते है कि अपना बैंक, जिला सहकारी बैंक रायबरेली ।
सहकारिता के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में चलाये जा रहे सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के मा० कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं सहकारिता मंत्री श्री जे०पी०एस० राठौर जी. द्वारा लखनऊ में आयोजित सहकारिता सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक लि०, रायबरेली के अध्यक्ष मा० श्री विवेक विक्रम सिंह, एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री बृजेश विश्वकर्मा को इस नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। रायबरेली जिला सहकारी बैंक एवं जनपद के सहकारिता परिवार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्य नाथ जी, उ०प्र० सरकार के मा० कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही जी एवं सहकारिता मंत्री श्री जे०पी०एस० राठौर जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया



