Uncategorized

सदर विधानसभा में सरदार पटेल की जयंती पर भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजकोट

सदर विधानसभा में सरदार पटेल की जयंती पर भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन

रायबरेली 19 नवंबर 2025
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अवसर पर सदर विधानसभा रायबरेली में भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। सदर विधायक अदिति सिंह के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ राधा श्याम मंदिर से हुआ, जिसके बाद विशाल एकता यात्रा हरदासपुर गढ़ी पहुँची। वहाँ आयोजित जनसभा में अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया और सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं पूर्व सांसद, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, आर.बी. सिंह, दिलीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष मंजेश सिंह, नवजीत सलूजा, आशुतोष पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय सहित कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिला मंडल तथा पार्टी पदाधिकारियों ने अत्यंत जोश और उमंग के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के राष्ट्र-एकीकरण और लौह पुरुष के रूप में उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया।
दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा सभी को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और सद्भाव बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel