युवा महोत्सव ‘उमंग’ का रंगारंग शुभारंभ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वी.रा.अ.लो. राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली में युवा महोत्सव ‘उमंग’ का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रो0/ डॉ. सन्ध्या रानी शाक्य द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं मालती शर्मा, महिमा दिवाकर, नैन्सी राठौर, वन्दना राजपूत, शीतल, संजना मौर्य ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य के स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सम्पूर्ण कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। इसके पश्चात प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी छात्राओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘उमंग’ के प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-क्विज प्रतियोगिता, बंदनवार प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैन्सी डेªस प्रतियोगिता जिसका विषय ‘‘पारम्परिक भारतीय वधु’’ रहा, के माध्यम से छात्राओं ने सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा को धारण करते हुए वहाँ के सांस्कृतिक महत्व को बताया। कुकिंग प्रतियोगिता ‘‘चटकारे चाट के’’, के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट, पौष्टिक एवं आकर्षक व्यंजनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन हेतु छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं तथा सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅ0 रिंकू कुमार ने युवा महोत्सव ‘उमंग’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करके रचनात्मकता को सही दिशा देना है। इस अवसर पर प्रो0 दीपा अग्रवाल, प्रो0 मनीषा राव, डॉ0 रंजू राठौर, डाॅ0 अनुभूति, डाॅ0 मनोज कुमार, श्री पंकज अग्रवाल, डॉ0 फौजिया खान, डॉ0 रविन्द्र कुमार, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 निशा वर्मा, डाॅ0 अन्नू महाजन, डॉ0 हिमशिखा यादव, श्री प्रद्युम्नहै कुमार, डाॅ0 दिनेश सिंह, डाॅ0 भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 सुरभि श्रीवास्तव, डॉ0 विकास वर्मा पटेल, तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अंशिका, अदिति चैबे, हंसिका, सरला यादव, ऋषिका, गौरी, गुंगुन, गरिमा, चित्रा वोहरा, कविता, ईशा, जूही सागर, मुस्कान इत्यादि छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
युवा महोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन समारोहिका प्रो0 सन्ध्या सक्सेना के निर्देशन में एवं महाविद्यालय की प्राचार्य के संरक्षण में हुआ।




